बाइक से लौट रहे युवक पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, साथी गंभीर घायल

बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसे में 41 वर्षीय अनीश की मौत हो गई। वह अपने साथी के साथ बाइक से कटरा से लौट रहे थे, तभी बड़े बाईपास बी-3 चैनपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का मंजर और इलाज
सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बुधवार रात अनीश ने दम तोड़ दिया। उसका साथी अभी भी गंभीर हालत में उपचाराधीन है।
मृतक अनीश की पत्नी और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बताते हैं कि अनीश मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।