विवादित नारेबाजी से मचा बवाल, 20 अज्ञात पर मुकदमा…सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बरेली। उर्स-ए-रज़वी के समापन (कुल) के बाद लौट रहे जायरीन के एक समूह ने सिविल लाइंस क्षेत्र में विवादित नारेबाजी कर दी। नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और कुतुबखाना चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह की तहरीर पर 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तभी उर्स से लौट रहे जायरीन का जत्था पुराने रोडवेज से नावेल्टी चौराहे की ओर बढ़ रहा था। इस दौरान समूह में शामिल 15 से 20 युवकों ने “गुस्ताख-ए-नबी की एक सज़ा – सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा” के नारे लगाए। नारेबाजी से इलाके में तनाव का माहौल बन गया और खास समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया।
हालांकि मौके पर पहुंचे संभ्रांत लोगों और पुलिस अधिकारियों ने स्थिति संभाल ली और दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बावजूद नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कठोर कार्रवाई शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।