बरेली में खुला ‘शादी का संसार’शादी व पार्टी वियर का नया मेगा शो-रूम, राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया भव्य उद्घाटन

बरेली। सिविल लाइंस चौपला रोड पर बने शानदार और हाई-एंड शो-रूम ‘शादी का संसार’ का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक एमपी आर्या, पूर्व विधायक राघवेन्द्र शर्मा सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान उमड़ी भीड़ और भव्य सजावट ने पूरे माहौल को उत्सव जैसा बना दिया।
19 साल की सफलता यात्रा: छोटी दुकान से प्रीमियम चेन तक
संचालक मुकेश जैन ने बताया कि उनकी व्यावसायिक यात्रा वर्ष 2006 में सिविल लाइंस स्थित प्रसाद सिनेमा भवन में ‘इरिश आउटफिट’ नामक छोटे से स्टोर से शुरू हुई थी। धीरे–धीरे कारोबार बढ़ता गया और उनकी टीम ने हल्द्वानी, काशीपुर, पिथौरागढ़, अलीगढ़, देहरादून और पीलीभीत में मान्यवर, मॉन्टे कार्लो, लिबर्टी, रेमंड्स और ब्लैकबेरी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के शोरूम स्थापित किए।
करीब 10 वर्ष पहले बरेली सिविल लाइंस में स्थापित मान्यवर और रेमंड्स के शोरूम को अब पूरी तरह नया रूप देकर ‘शादी का संसार’ के नाम से लॉन्च किया गया है। जो बरेली के फैशन मार्केट में नई पहचान बनकर उभरा है।
क्या है खास? लक्ज़री और ट्रेंड का परफेक्ट कॉम्बो
नए शोरूम में ग्राहकों को एक ही जगह मिलेगा, मान्यवर का एक्सक्लूसिव विवाह एवं पार्टी वियर कलेक्शन,रेमंड्स का प्रीमियम फैब्रिक और एथनिक वियर, ब्लैकबेरी की प्रीमियम रेंज, इरिश की शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न और डिज़ाइनर ड्रेसेज़, पहली बार बरेली में इटालियन फैब्रिक की बड़ी रेंज। शादियों और पार्टियों के लिए हेड-टू-टो तैयार होने का यह शहर का सबसे बड़ा और प्रीमियम डेस्टिनेशन बन गया है।





