No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

नगर आयुक्त की सख्ती : चार एजेंसियों को नोटिस, ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत सामने आने लगी है। निरीक्षण में खामियां और लापरवाही सामने आने पर नगर आयुक्त संजय कुमार ने सख्त रुख अपनाया। मुख्य अभियंता को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद चार कार्यदायी एजेंसियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि सुधार न करने पर भारी जुर्माना और ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई होगी।

इन एजेंसियों पर गिरी गाज

कैलाश कंस्ट्रक्शन : पुलिया टूटी मिलने पर नोटिस।

लविश अग्रवाल कंस्ट्रक्शन : सड़क साइड पटरी और नाले की ढाल में लापरवाही पर नोटिस।

निरंजन कुमार एजेंसी : सीसी टाइल्स बैठने की शिकायत पर नोटिस।

राजीव कंस्ट्रक्शन : वीआईपी रूट और सर्विस रोड की गुणवत्ता खराब मिलने पर तीसरी और अंतिम नोटिस।

निरीक्षण में उजागर खामियां

नगर आयुक्त ने फिनिक्स मॉल रोड, चिक्कर स्कूल रोड, रीजनल कॉलेज ब्वॉयज वर्ल्ड, अकांक्षा इन्कलेव, सौ फुटा रोड, मुंशीनगर, पीलीभीत रोड और पुलिस लाइन क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

पुलिया टूटी हुई पाई गई।

सड़क साइड पटरी पर स्थायी अतिक्रमण नजर आया।

नाले की ढाल का कार्य अधूरा मिला। कई जगह टाइल्स बैठ गईं। हॉटमिक्स की सतह क्षतिग्रस्त पाई गई।

नगर आयुक्त की दो-टूक

नगर आयुक्त ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। अभियान लगातार जारी रहेगा और मुख्य अभियंता को भी सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। अब नगर निगम की निगरानी में ठेकेदारों की मनमानी नहीं चलेगी, और सुधार न करने वाली एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई तय है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button