ड्यूटी से हटाए जाने की रंजिश में सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला
इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी गेट के बाहर लोहे की रॉड से हमला, मेयर का ड्राइवर पहुंचा तो भागे आरोपी

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र स्थित इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के बाहर रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी से हटाए गए तीन पूर्व सिक्योरिटी गार्डों ने सिक्योरिटी ऑफिसर पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। यूनिवर्सिटी गेट के ठीक बाहर घेरकर हमला करने वाले आरोपी पहले से घात लगाए बैठे थे। गनीमत रही कि मेयर का ड्राइवर मौके पर पहुंच गया, जिससे हमलावर भाग खड़े हुए और सिक्योरिटी ऑफिसर की जान बच सकी।
शराब पीने की आदत के चलते हटाए गए थे ड्यूटी से
पीड़ित सिक्योरिटी ऑफिसर रवि बाबू पुत्र कृष्ण बहादुर, निवासी मोहल्ला हबीबुल्लाह खां जनूबी, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत, वर्तमान में इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में SIS सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके अधीन तैनात रहे तीन गार्ड — वीर सिंह यादव, विकास यादव और हिमांशु यादव — ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए गए थे। कई बार चेतावनी देने के बावजूद सुधार न होने पर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया था। तभी से तीनों रंजिश पाले बैठे थे।
गेट के बाहर घेरकर किया लोहे की रॉड से हमला
तहरीर के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे रवि बाबू यूनिवर्सिटी से ड्यूटी पूरी कर बाहर निकले ही थे कि पहले से मौजूद तीनों पूर्व गार्डों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए रवि बाबू भागे, लेकिन हमलावर उनका पीछा करते रहे। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मेयर का ड्राइवर बना संकटमोचक, आरोपित मौके से भागे
हमले की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे नगर निगम के मेयर का ड्राइवर स्थिति को भांप गया और तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद के लिए दौड़ा। उसे आता देख हमलावर घबरा गए और वहां से फरार हो गए। सिक्योरिटी ऑफिसर को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।
एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित ने थाना बिथरी चैनपुर में तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।