AC हेलमेट और इंटरसेप्टर बाइक से लैस हुई बरेली ट्रैफिक पुलिस

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने किया 50 AC हेलमेट व 4 इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलों का वितरण, भीषण गर्मी में राहत के साथ बढ़ेगी ट्रैफिक व्यवस्था की कार्यक्षमता
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने यातायात पुलिस को बड़ी सौगात दी। एसएसपी ने 50 अत्याधुनिक टेम्प्रेचर कंट्रोल डिवाइस युक्त AC हेलमेट और 4 इंटरसेप्टर मोटर साइकिलों को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वितरित किया।
दिनांक 20 मई 2025 को आयोजित कार्यक्रम में बरेली पुलिस लाइन परिसर में विधि-विधान से पूजा कर उपकरणों का वितरण किया गया। एसएसपी श्री अनुराग आर्य ने हरी झंडी दिखाकर इंटरसेप्टर बाइकों को रवाना किया। ये नई मोटरसाइकिलें नगर क्षेत्र में तैनात की जाएंगी, जिससे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर त्वरित कार्यवाही संभव हो सके।
यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश से प्राप्त इन विशेष AC हेलमेट में टेम्प्रेचर कंट्रोल डिवाइस लगे हैं, जो पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी और धूप से राहत पहुंचाएंगे। यह तकनीक पुलिसकर्मियों को आरामदायक वातावरण प्रदान कर ड्यूटी के दौरान उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाएगी।
इस अवसर पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी ट्रैफिक कर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूरी निष्ठा और शालीनता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने आमजन से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने और चल रहे ट्रैफिक जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।





