सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे की पत्नी परेशान, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई का दावा

बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय की एक अध्यापिका का जीवन दबंगों की धमकियों के कारण नरक बन गया है। आरोप है कि कुछ दबंग युवक लगातार अध्यापिका के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और गंदी-गंदी हरकतें कर रहे हैं।
परिवार का आरोप: अध्यापिका के ससुर और पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी अजय गोस्वामी, अर्पित गोस्वामी और अंशु लगातार फोन व मैसेज के जरिए अभद्र बातें करते हैं। इसके अलावा, आरोपी स्कूल के सामने बैठकर अपशब्द कहते हैं और सरकारी कार्य में बाधा डालते हैं।
परिवार ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हो चुका है। बावजूद इसके, आरोपी खुलेआम धमकियाँ देते हैं, जिसमें कहते सुने गए कि, “पहले भी कानून कुछ नहीं बिगाड़ सका, अब भी हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता।”
सुरक्षा की गुहार: परिवार ने आशंका जताई है कि दबंगों की धमकियों से पीड़िता की जान को खतरा है। सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक ने पुलिस से तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि उनकी पुत्रवधू सुरक्षित रह सके और सरकारी कार्य सुचारू रूप से चल सके।
पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरेली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिवार को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया गया है।