प्रेम विवाह बना जान का दुश्मन! रिफा ने वीडियो वायरल कर परिजनों पर हत्या की सुपारी देने का लगाया आरोप न

बरेली में दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह करने से नाराज घरवाले युवती के दुश्मन बन गए हैं। युवती का आरोप है कि वे लोग उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती ने वीडियो के जरिये परिवार वालों से जान का खतरा बताया है।
थाना सुभाषनगर क्षेत्र के गांव करेली निवासी युवती रिफा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रिफा ने बताया है कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक विष्णु से प्रेम विवाह कर लिया है। उसकी उम्र 20 साल है, वह बालिग है और मर्जी से शादी की है। रिफा ने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद उसके परिजन उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह पुलिस से उनकी झूठी शिकायतें कर रहे हैं।
युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ आई है। इसमें प्रेमी व उसके परिवार का कोई कसूर नहीं है और न ही किसी की जोर जबरदस्ती है। उन्हें परेशान न करें। युवती यह भी कहती है कि अम्मी ने खुद उसे घर से भेजा था। अब वह परेशान कर रही हैं, पता नहीं क्यों। आरोप लगाया कि चाचा ने हम दोनों को मारने के लिए सुपारी दे रखी है। हमारे पीछे गुंडे लगा रखे हैं। हम लोगों की जान को बहुत खतरा है।
युवती ने कहा कि उनको ऑटो से छोड़ने वाले युवक को भी उसके घरवालों ने फंसा दिया है जबकि उसकी कोई गलती नहीं है। युवती ने कहा कि उसे कोई नुकसान हुआ तो परिजन जिम्मेदार होंगे, उसने पुलिस प्रशासन से भी सुरक्षा की मांग की है। सुभाष नगर थाना पुलिस वीडियो की जांच कर युवती का पता लगाने में जुट गई है।