No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

तीन दारोगाओं की लापरवाही पर खुली जांच, एसएसपी के ‘दर्पण अभियान’ का असर

No Slide Found In Slider.

बरेली। विवेचना में लापरवाही बरतने वाले तीन दारोगाओं पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त रुख अपनाया है। ‘दर्पण अभियान’ के तहत इनकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने साफ किया है कि रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, सुभाष नगर थाने में दर्ज एक पाक्सो मामले में वादी ने आरोप लगाया था कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। जब मामले की गहराई से पड़ताल हुई और वादी के साथ विवेचक दारोगा होराम सिंह और वीरेंद्र सिंह को आमने-सामने बैठाया गया, तो इंस्पेक्टर सुभाष नगर और दारोगा होराम की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके चलते दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

इसी तरह, शेरगढ़ थाना क्षेत्र में भी एक मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई। जब वादी और विवेचक दारोगा ओगेंद्र सिंह को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई तो उनकी लापरवाही उजागर हुई। इस पर उनकी भी जांच खोली गई है।

हालांकि, अन्य 11 मामलों में विवेचकों की भूमिका संतोषजनक पाई गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें जल्द से जल्द मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी का संदेश साफ है जांच में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button