ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली चूल्हे की आग से खाक हुआ 50 बीघा गेहूं
न्यूज़ नेटवर्क लाइव भारत टीवी

बरेली | मीरगंज तहसील क्षेत्र में गुरुवार को चुरई दलपतपुर व खानपुर में खेतों में आग लग गई। तेज हवाओं व अंधड़ से आग दूसरे खेतों में फैल गई। खेतों में जलती फसल देखकर किसान बदहवाश हो गए। आग से करीब 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई| घूरे में चूल्हे की राख से तेज हवा में उड़कर पास के गेहूं के खेत में पहुंच गई।चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज हवा से फैली आग पड़ोस के खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल में लग गई। जिससे पूरी फसल जल गई। सूचना मिलने पर मीरगंज से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई| आग से झन्नी लाल, महेंद्र पाल, राजेंद्र कुमार,धर्मपाल, मिहीलाल, एवं मोहन स्वरूप की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान राजेंद्र ने बताया कि फसल के साथ हमारे सपने भी आग में स्वाह हो गए। किसान महेंद्र ने बताया कि 50 बीघा में 250 कुंतल से अधिक गेहूं निकलता| मनकरा में पूर्व में ग्रामीणों के घूरे पड़े हैं। घूरे की चिंगारी तेज हवा में उड़कर अब्दुल हसन के घर में जा गिरी। चिंगारी से अब्दुल हसन के घर में आग लग गई। परिवार के लोगों ने रस्सियां काटकर घर में बंधी बकरियां बाहर निकालीं गई । फायर ब्रिगेड ने जैसे तैसे आग बुझाई। दरोगा राजवीर सिंह ने बताया खानपुर से लौटते समय मनकरा में आग लगने की सूचना मिली थी।
ब्यूरो रिपोर्ट लाइव भारत टीवी