सिंघाई मुराबान का पुल बंद, 50 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा

बरेली। तहसील सदर क्षेत्र के गांव सिंघाई मुराबान का पुल बाढ़ के पानी में डूब जाने से करीब 50–60 गांवों का संपर्क मार्ग बाधित हो गया है। पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के कारण जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन पुल को बंद कर दिया है।
SDM ने किया निरीक्षण
मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल शिव शंकर रस्तोगी और थाना पुलिस टीम पहुंची। उन्होंने पुल से गुजर रहे आसपास के ग्रामीणों को जागरूक किया और पुल से न निकलने की सख्त हिदायत दी।
ग्रामीणों को अलर्ट
पुल पर पानी का तेज बहाव होने के कारण हादसे की आशंका बढ़ गई है। SDM ने मौके पर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। प्रशासन ने ग्रामीणों से सुरक्षित मार्ग का ही उपयोग करने की अपील की है।
कई गांवों का संपर्क टूटा
पुल बंद होने से आसपास के 50–60 गांवों का रास्ता बाधित हो गया है। ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा है।