दहेज पर अड़ी बारात: ब्रेजा और 20 लाख न मिलने पर शादी टूटी

बरेली। शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब फेरों से ठीक पहले दूल्हा पक्ष ने दहेज में ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये नकद की मांग रख दी। दुल्हन पक्ष के इनकार पर हंगामा खड़ा हो गया और बात यहां तक पहुंची कि आधी रात बारात लौटाने की नौबत आ गई। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने दूल्हा समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
आठ माह पहले तय हुई थी शादी
कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी करीब आठ माह पहले नई बस्ती (थाना प्रेमनगर) निवासी ऋषभ पुत्र राम अवतार से तय हुई थी। राम अवतार पेशे से व्यापारी हैं और चावल की मशीनों के पार्ट्स की सप्लाई दूसरे राज्यों में करते हैं।
सगाई से लग्न तक लाखों खर्च
लड़की पक्ष का कहना है कि मई माह में शहर के एक बड़े होटल में सगाई कराई गई, जिस पर करीब तीन लाख रुपये खर्च हुए। सगाई में दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और पांच लाख रुपये नकद दिए गए।इसके बाद गुरुवार को लग्न के दौरान भी एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के साथ 1.20 लाख रुपये नकद दिए गए।
युगवीणा में पहुंची बारात, फेरों से पहले बदली मांग
शुक्रवार देर रात बारात सदर बाजार स्थित युगवीणा पहुंची। स्वागत के बाद शादी की रस्में चल रही थीं, तभी फेरों से ठीक पहले दूल्हा और उसके परिजन 20 लाख रुपये नकद और ब्रेजा कार की मांग पर अड़ गए। जब दुल्हन पक्ष ने असमर्थता जताई तो कार की कीमत नकद देने की जिद रखी गई।
बारात लौटाने लगे, पुलिस ने संभाला मोर्चा
मांग पूरी न होने पर दूल्हा पक्ष बारात वापस ले जाने की कोशिश करने लगा। हंगामे की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में ले लिया।
बिचौलिये पर गुमराह करने का आरोप
लड़की पक्ष ने सिकलापुर निवासी इंद्रपाल (शादी तय कराने वाला बिचौलिया) पर भी लगातार गुमराह करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शादी की तैयारियों में करीब 15 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, जबकि रस्मों के दौरान सोने के जेवर और नकदी भी दी गई।
तहरीर पर दर्ज होगा मुकदमा
कैंट पुलिस के मुताबिक दुल्हन पक्ष की तहरीर मिलते ही दहेज उत्पीड़न समेत अन्य संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।




