बरेली में बवाल: आई लव मोहम्मद पोस्टर से भड़की भीड़
तौकीर रजा के बुलावे पर सड़क पर उतरे लोग, पुलिस पर पथराव, दुकानों में तोड़फोड़

बरेली। “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद ने शुक्रवार को बरेली का माहौल बिगाड़ दिया। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर सैकड़ों लोग मस्जिदों से निकलकर सड़क पर उतर आए। अनुमति रद्द करने और पुलिस की समझाइश के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने खलील तिराहे पर जमकर नारेबाजी की। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और दुकानों में तोड़फोड़ कर दी।
खलील तिराहे पर अफरा-तफरी
भीड़ जैसे ही खलील तिराहे पर पहुंची, पुलिस ने रोकने की कोशिश की। तभी प्रदर्शनकारियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। भगदड़ में दो बाइकें तोड़ दी गईं और एक दुकान को निशाना बनाया गया। सड़क पर पत्थर, चप्पलें और टूटे वाहनों के शीशे बिखरे पड़े थे। हालात बिगड़ते ही पूरा इलाका संग्रामभूमि में तब्दील हो गया।
पुलिस का बल प्रयोग
स्थिति काबू से बाहर होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े। बार-बार लौटकर आने वाली भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ा गया। डीआईजी अजय साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य और डीएम अविनाश सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए रहे।
बाजार बंद, शहर छावनी में तब्दील
बवाल की खबर फैलते ही आलमगिरीगंज, बांसमंडी, बड़ा बाजार, कुतुबखाना और बिहारीपुर में दुकानों के शटर गिरने लगे। पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया। 4,500 जवानों की तैनाती के साथ 15 क्विक रिस्पांस टीम, 8 ड्रोन स्क्वॉड और हर गली-चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।