बरेली में सीएम योगी का संभावित आगमन, विकास भवन में बड़ी समीक्षा बैठक की तैयारी, अफसर देर रात तक एक्टिव

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 11 दिसंबर को बरेली दौरा लगभग तय है। प्रशासनिक हलकों में यह भी चर्चा है कि 10 दिसंबर को भी उनके आने की संभावना बनी हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उनकी यात्रा की तैयारी में पूरी तरह सक्रिय हैं।
विकास भवन में हो सकती है अहम समीक्षा बैठक
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन पर विकास भवन में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जाने की तैयारी है। इसमें सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और एसआईआर की प्रगति रिपोर्ट पर विशेष फोकस रहने की उम्मीद है।
पिछली समीक्षा बैठक में कई अफसरों को लंबित कार्यों पर फटकार मिली थी, इसलिए इस बार अधिकारी अतिरिक्त सतर्क हैं। विकास भवन में देर रात तक विभागीय टीमें अपनी रिपोर्ट्स, फाइलें और प्रजेंटेशन अपडेट करती रहीं।
शहर में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण तेज
सीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है।
सड़कों की धुलाई, डिवाइडरों की रंगाई-पुताई, सरकारी दफ्तरों की सफाई, वार्डों में कूड़ा उठान में तेजी।
सबकुछ तेज रफ्तार में किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार, सुरक्षा कड़ी। पुलिस विभाग ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। रूट चेकिंग, एंटी-राइनो पेट्रोल, क्यूआरटी टीमों की तैनाती, संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाई। इसके साथ ही दो दिन के लिए रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है, ताकि यातायात सुचारू रहे।
अधिकारियों की फाइलें अपडेट, सिस्टम अलर्ट मोड में
विभिन्न विभागों विकास, नगर निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल निगम आदि के अधिकारी लगातार फाइलें अपडेट कर रहे हैं। सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्टें तैयार कराई जा रही हैं ताकि समीक्षा बैठक में किसी तरह की कमी न रह जाए।






