बिजली, विकास और बुलडोजर का संगम, बरेली में 49 करोड़ की 130 योजनाएं शुरू

बरेली। शनिवार को बरेली पहुंचे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शहर में 49 करोड़ रुपये की लागत से बनी 130 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इस मौके पर मंत्री ने पूर्व सपा और कांग्रेस सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब धर्म और मजार-मदरसों के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं बचेगा।
पूर्व सरकारों पर कटाक्ष: “धर्म की आड़ में कब्जा बर्दाश्त नहीं”
मंत्री ने कहा, “पहले की सरकारों में संभल और रामपुर के कई धार्मिक स्थलों पर अवैध कब्जे हुए। अब योगी सरकार इसे हटवाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार धर्म की आड़ में कब्जा करने वालों को बख्शेगी नहीं।”
बिजली आपूर्ति में बदली तस्वीर“अब पंखे चल रहे हैं, लोग खुले आसमान में नहीं सोते”
मंत्री ने बिजली आपूर्ति की तुलना करते हुए कहा, “पहले लोग केवल नाम मात्र बिजली पाते थे, पंखे लगाए रहते थे और खुले आसमान में सोने को मजबूर थे। अब यूपी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति है। लोग अपने इनवर्टर को बेकार समझने लगे हैं क्योंकि बिजली जाती ही नहीं।”
अखिलेश यादव पर तंज“जनता ने उनके फेस को भी ब्लॉक कर दिया”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक होने पर मंत्री ने कहा, “उनका फेसबुक इसलिए ब्लॉक हुआ क्योंकि जनता अब उनके चेहरे का सच जान चुकी है। उनकी सरकार ने सिर्फ लोगों को गुमराह किया, विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। अब जनता उनके फेसबुक ही नहीं, उनके फेस को भी ब्लॉक कर चुकी है।”
जनता के भरोसे पर खरा उतरने का दावा
कार्यक्रम के अंत में नगर विकास मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार हर विकास वादे को धरातल पर उतार रही है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि शहरों को स्मार्ट बनाने, अवैध कब्जों से मुक्त कराने और स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
शहर में बदलाव की झलक
मंत्री ने बताया कि परियोजनाओं से शहर की सड़कों, स्ट्रीट लाइटों और सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार होगा।
उन्होंने कहा, “जब नगर विकास होगा, तो शहर में उद्योग, रोजगार और बेहतर जीवन स्तर अपने आप बढ़ेंगे। यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों का नतीजा है।”