सुबह 6 बजे देसी शराब की अवैध बिक्री का वीडियो वायरल, ओवररेट और ब्लैक में बिक रही शराब

नवाबगंज। नगर के बाईपास स्थित देसी शराब के ठेके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ठेके पर सुबह 6 बजे ही शराब की अवैध बिक्री होती दिखाई दे रही है। वीडियो में यह भी आरोप है कि शराब एमआरपी से अधिक दामों पर यानी ब्लैक में बेची जा रही है।
अवैध बिक्री पर उठे सवाल
गौरतलब है कि आबकारी विभाग द्वारा तय समय सीमा से पहले शराब बेचना नियमों का उल्लंघन है। इसके साथ ही ओवररेट पर बिक्री भी पूरी तरह अवैध मानी जाती है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें
सूत्रों के मुताबिक, संबंधित ठेके को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस ताजा वायरल वीडियो ने आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीयों की चेतावनी: कार्रवाई नहीं हुई तो बढ़ेगा अवैध कारोबार
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय से पहले और ओवररेट पर शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह अवैध कारोबार और अधिक फैल सकता है। अब सबकी नजरें इस पर हैं कि आबकारी विभाग और जिला प्रशासन इस वायरल वीडियो पर क्या कदम उठाते हैं।