No Slide Found In Slider.
Breaking News

भोजीपुरा सरकारी गौशाला में 4 गायों की मौत, हिन्दू जागरण मंच नेता के ट्वीट पर प्रशासन हरकत में 

No Slide Found In Slider.

भोजीपुरा। भोजीपुरा ब्लॉक के ग्राम महेशपुर शिवसिंह स्थित सरकारी गौशाला में बीते दिनों 4 गायों की मौत ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मामला तब सुर्खियों में आया, जब हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अफसरों को इसकी जानकारी दी। ट्वीट के बाद प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए, जिसके तहत सोमवार को एसडीएम सदर प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और गौशाला का गहन निरीक्षण किया।

चारा मिला कम, क्षमता से अधिक गायें

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गौशाला में उपलब्ध चारे और सुविधाओं की स्थिति देखी। मौके पर 40 किलो भूसा, 30 किलो हरा चारा और 28 किलो खरा चारा पाया गया। गौशाला कर्मचारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले भुता की गौशाला से 80 गायें यहां लाई गई थीं, जिससे क्षमता से अधिक भार हो गया। इनमें से 2 गायों की मौत शुक्रवार को हुई, 2 ने रविवार को दम तोड़ दिया, जबकि 4 बीमार गायों का इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों का आरोप –भोजन-पानी और इलाज में लापरवाही

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौशाला में सुविधाओं की भारी कमी है। गायों को समय से पर्याप्त भोजन और पानी नहीं मिल रहा, साथ ही चिकित्सकीय देखरेख भी नहीं हो पा रही। कई गायें पहले से बीमार थीं, लेकिन समय पर इलाज नहीं होने से उनकी मौत हो गई।

एसडीएम ने मांगी पूरी रिपोर्ट

एसडीएम प्रमोद कुमार ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने गौशाला के रजिस्टर, भोजन-पानी की व्यवस्था और पशु चिकित्सक की विजिट रिपोर्ट की जांच की। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button