4.18 किलो मार्फिन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सरगना फरार

बरेली। बारादरी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के बंगसान निवासी सिराज अहमद को चार किलो 186 ग्राम मार्फिन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना देवचरा, भमोरा निवासी सुरेन्द्र शर्मा फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। आरोपी डीसीएम में गुप्त केबिन बनाकर कई राज्यों से मादक पदार्थों को लाकर उसकी सप्लाई करते थे। बरामद की गई मार्फिन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब चार करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस मंगलवार सुबह गश्त कर रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि डोहरा रोड स्थित छात्रावास के पास एक डीसीएम गाड़ी में भारी मात्रा में तस्कर मादक पदार्थ छिपाकर ला रहे हैं। जिन्हें सप्लाई करेंगे। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने डीसीएम को रोककर चालक सिराज अहमद को नीचे उतरा और गाड़ी की तलाशी लेनी शुरू की। पुलिस ने गाड़ी के नीचे बने एक गुप्त बॉक्स को खोला तो उसमें मार्फिन रखी हुई थी। पुलिस ने जैसे ही मार्फिन बरामद की तो सरगना सुरेन्द्र शर्मा दीवार फांदकर पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया। फरार सरगना की तलाश में पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। दावा है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
चालक आठवीं पास, हर चक्कर का लेता था एक लाख
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर सिराज ने बताया कि उसने आठवीं तक की पढ़ाई की है। पूर्व में वह बड़े ट्रकों पर ड्राइविंग का काम करता था। सुरेन्द्र शर्मा भी एक ट्रक चलाता था। दोनों की इसी दौरान मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी तो सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि दूसरे की किराए पर गाड़ी क्यों चलाते हो खुद की ले ले। इस पर सिराज ने रुपये न होने का हवाला दिया। उसके बाद पांच लाख रुपये जमा कराकर उसे एक डीसीएम लोन पर दिलवा दी। उसी डीसीएम से सुरेन्द्र शर्मा महीने में एक या दो बार उसे लेकर पंजाब या नागालैंड जाता था। वहीं से बैग में मार्फिन या स्मैक लेकर खाली गाड़ी से ही वापस आता था। सुरेन्द्र शर्मा ने डीसीएम में नीचे एक कैबिन बनवाया था, उसी में माल रखकर लाता था। जिसके बदले में हर एक चक्कर का उसे एक लाख रुपये देता था। बाकी समय में वह मंडी में गाड़ी चला कर अपना खर्चा निकालता था।
बरेली में मोबाइल बंद कराकर ले जाता था खाली हाथ
सिराज ने बताया कि बरेली में माल उतारने के बाद वह अपने घर चला जाता था, जबकि सुरेन्द्र शर्मा उस माल को किसे देता था, कहां सप्लाई करता था। उसे उसके बारे में जानकारी नहीं है। बरेली से बाहर ले जाते समय उसका मोबाइल फोन बंद करवा कर यहीं रखवा देता था, जब लौट कर आता था तो मोबाइल वापस देता था। सुरेन्द्र शर्मा पहले अपनी गाड़ी से यह काम करता था, लेकिन चार साल पहले उसे कैंट थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया था। उसके बाद से उसने अपनी गाड़ी से यह काम करना बंद कर दिया था। इस बार वह विलयधाम, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, डासना, पानीपत, करनाल होते हुए फगबाडा गया था। वहां से माल लेकर देर रात बरेली पहुंचा था।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह के तस्कर को 4.15 करोड़ रुपये की मार्फिन के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का सरगना मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।






