दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने लगाई फांसी, ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप

बरेली (भोजीपुरा)। दहेज की मांग और प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना भोजीपुरा थाना क्षेत्र के वीरपुर मसरूफ गांव की है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय पूजा के रूप में हुई है, जिसकी शादी तीन साल पहले फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के कुरथरा गांव निवासी सूरजपाल से हुई थी।
शादी के बाद से ही हो रही थी प्रताड़ना
मृतका के पिता मोरपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 अप्रैल 2021 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से की थी। शादी में हैसियत से बढ़कर दान-दहेज भी दिया गया था, फिर भी ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था।
शादी के कुछ समय बाद ही पूजा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। पति सूरजपाल समेत ससुराल वाले मायके से रुपये लाने का दबाव बनाते थे और मारपीट करते थे।
आत्महत्या से पहले नहीं मिला कोई संकेत
परिजनों के मुताबिक, पूजा ने किसी को आत्महत्या की सूचना नहीं दी। जब परिवार को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दो बच्चों को छोड़ गई मां
बताया गया कि मृतका पूजा दो बच्चों की मां थी। उसके पिता मोरपाल क्षेत्र में टेंट हाउस का कारोबार करते हैं। बेटी की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों की मांग: ससुराल वालों पर हो कठोर कार्रवाई
मोरपाल ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पुलिस का बयान: जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
भोजीपुरा थाना प्रभारी के अनुसार, विवाहिता की आत्महत्या के मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जरूरत पड़ी तो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 304B व दहेज निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।