रिश्तेदारी में मिठाई देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

बरेली। दिवाली की रौशनी और खुशियों के बीच मंगलवार की रात थाना फरीदपुर क्षेत्र के खलपुर गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव के 30 वर्षीय जिराज की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
परिवार के अनुसार, जिराज दिवाली के अवसर पर रिश्तेदारी में मिठाई देने गए थे। देर रात जब वे घर लौट रहे थे, तभी गांव से कुछ दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे जिराज की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को
घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
जिराज अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और मजदूरी कर पत्नी व चार बेटियों का पालन-पोषण करते थे। उनकी मौत की खबर से पत्नी नन्ही और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर किसी की आंखें नम हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, अज्ञात वाहन की तलाश जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।






