किसानों को मिली सौगात: प्रधानमंत्री ने PM किसान योजना की 20वीं किस्त की राशि डीबीटी के जरिए की ट्रांसफर

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त के तहत देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने ‘कृषक संवाद’ कार्यक्रम के जरिए किसानों से संवाद कर उन्हें योजना की उपलब्धियों और सरकार की प्रतिबद्धताओं से अवगत कराया।
बरेली के किसान भी हुए शामिल
इस अवसर पर बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), इज्जतनगर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के उद्बोधन से जुड़े। किसानों ने पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री का भाषण सुना और योजना को किसान हितैषी बताया।
लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के दौरान योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर शुभकामनाएं दी गईं। प्रशासनिक अधिकारियों और कृषि विभाग की टीम ने उपस्थित किसानों को योजना से जुड़ी जानकारी भी दी और आगे आवेदन प्रक्रिया में मदद का भरोसा दिलाया।
‘कृषक संवाद’ में क्या बोले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा,
“पीएम किसान योजना केवल एक आर्थिक सहायता नहीं है, यह हमारे किसानों के आत्मसम्मान का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि किसान तकनीक और सुविधा से सशक्त हो।”