No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

बरेली के कप्तान अनुराग आर्य ने लापरवाह उप निरीक्षकों में 57 के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, जबकि 265 को चेतावनी जारी।

No Slide Found In Slider.

बरेली जिले में 322 दरोगा अपना काम संजीदगी से नहीं कर रहे। वे वांछितों की गिरफ्तारी, वसूली वारंट तामील और न्यायालय संबंधी कार्यों में भी लापरवाही बरत रहे हैं। जिलेभर के थानों में तैनात उप निरीक्षकों के जनवरी के कार्य के मूल्यांकन में इनको चिह्नित किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने लापरवाह उप निरीक्षकों में 57 के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, जबकि 265 को चेतावनी जारी की गई है। बेहतर काम करने वाले चार उप निरीक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया है।

एसएसपी के आदेश पर एक जनवरी से 31 मार्च तक जिले भर के थानों में तैनात उप निरीक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन और समीक्षा की गई। जिले में केवल चार उप निरीक्षकों का काम ही बेहतर पाया गया। अच्छा काम करने वाले बहेड़ी थाने में तैनात कस्बा चौकी प्रभारी सनी कुमार, देवरनियां थाने में तैनात विजय तेवतिया को दो-दो हजार, प्रेमनगर थाने में तैनात सरताज और किला थाने में तैनात रविराज को एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

इसके अलावा गिरफ्तारी वारंट की तामील में 45 और वसूली वारंट तामील कराने में लापरवाही पर 12 दरोगाओं के खिलाफ एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है। एसएसपी ने गिरफ्तारी वारंट तामील कराने में 187 और वसूली वारंट में 78 उप निरीक्षकों को सचेत करते हुए भविष्य में कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने जिन 57 सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, उनमें सबसे ज्यादा बारादरी और इज्जतनगर थानों में हैं। बारादरी थाने के आठ, कैंट, बहेड़ी और इज्जतनगर के सात-सात दरोगा लापरवाह हैं। इसके अलावा कोतवाली में चार, प्रेमनगर में तीन, फरीदपुर में चार, मीरगंज व भमोरा में तीन-तीन, आंवला, देवरनियां, फतेहगंज पश्चिमी में एक-एक और भोजीपुरा थाने में दो दरोगाओं का काम मूल्यांकन में ठीक नहीं पाया गया है। इन सभी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कई लापरवाहों के हवाले शहर के संवेदनशील इलाके

जिन दरोगाओं के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है उनमें कई ऐसे हैं जिनकी तैनाती शहर के संवेदनशील इलाकों में है। इस बार होली और रमजान साथ-साथ होने के कारण पुलिस-प्रशासन अभी से तैयारियों में जुटा है। इन्हीं तैयारियों के बीच जनवरी में ही सभी थानों में तैनात उप निरीक्षकों के काम का मूल्यांकन कर लिया गया है। इनमें जिन 57 उप निरीक्षकों के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले भर के थानों में उप निरीक्षकों के काम का एक से 31 जनवरी तक मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के बाद लापरवाही बरतने वाले 57 उप निरीक्षकों के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। 265 को सचेत करते हुए चेतावनी जारी की गई है। ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी बरेली।

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button