No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

गंगा तट पर उमड़ी श्रद्धा की लहर, सांसद-महापौर ने किया मेले का शुभारंभ

No Slide Found In Slider.

बरेली। श्रद्धा और उत्सव के संगम रामगंगा चौबारी मेला का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ।
सांसद छत्रपाल गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक राघवेंद्र शर्मा और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत हवन-पूजन कर फीता काटते हुए मेले का उद्घाटन किया।

जैसे ही आकाश में कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, पूरा मेला परिसर श्रद्धा और उत्साह से भर उठा। इसके बाद गंगा तट पर आयोजित गंगा मैया की महाआरती ने वातावरण को पूर्ण रूप से भक्ति में डुबो दिया। आरती के दौरान गंगा तट मंत्रोच्चार, दीपों की ज्योति और भक्ति संगीत से गूंज उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत और अधिकारी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

सुरक्षा और व्यवस्था पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि मेले में सुरक्षा सर्वोपरि है। “इलेक्ट्रॉनिक झूलों और घाटों पर सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन कराया जाए, ताकि किसी भी दशा में अप्रिय घटना न हो।”उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे चिकित्सक तैनात रखने, गोताखोरों की मौजूदगी सुनिश्चित करने, तथा साफ-सफाई, रोशनी और सड़क मरम्मत पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्नान के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अनुशासन बनाए रखें।

भक्ति और उल्लास से सराबोर हुआ वातावरण

शाम होते-होते गंगा तट पर दीपों की पंक्तियाँ जगमगाने लगीं। आरती के स्वर के साथ बहती हवा में घुली भक्ति की महक ने वातावरण को अद्भुत बना दिया।
श्रद्धालुओं ने गंगा मैया से परिवार और समाज की मंगल कामना की।

मौजूद रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर एडीएम पूर्णिमा सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एडीएम सौरभ दुबे, एडीएम देश दीपक, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम प्रमोद कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, मेला समिति के सदस्य और स्थानीय गणमान्यजन मौजूद रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button