No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

उर्स-ए-रजवी: मदरसा जमीयतुर्रजा में इंटरनेशनल कॉफ्रेंस का आयोजन, उलमा बोले- मुल्कभर में बेकसूर मुसलमानों पर जुल्म व ज्यादती की जा रही

LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

No Slide Found In Slider.

बरेली के सीबीगंज के मथुरापुर स्थित मदरसा जमीयतुर्रजा में मनाए जा रहे आला हजरत उर्स के मौके पर इमाम अहमद रजा इंटरनेशनल कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें आला हजरत की जिंदगी पर रोशनी डालने के साथ समाजी मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके बाद मुफ्ती-ए-आजम के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। उर्स में लाखों जायरीन उमड़े हैं। कालपी शरीफ से आए सज्जादानशीं सैयद गयास-ए-मिल्लत ने कहा कि बरेली शरीफ से हमेशा अमन का पैगाम दिया जाता है। मुल्कभर में बेकसूर मुसलमानों पर जुल्म व ज्यादती की जा रही है, हर तरफ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान न लें। उलमा ने अपनी तकरीर में फरमाया कि आला हजरत के शहर से हमेशा मोहब्बत व अमन का पैगाम दिया जाता है। पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ऐसे लोग देश के लिए खतरा हैं। मुफ्ती-ए-आजम का कुल शरीफ 1:40 बजे हुआ। इस मौके पर लगभग 100 तलबा की दस्तारबंदी कर डिग्री से नवाजा गया। कार्यक्रम में डॉ. मेहंदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मोईन खान आदि मौजूद रहे।

उर्स में आज 

इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में महफिल का आगाज शनिवार को सुबह आठ बजे हुआ। देश-विदेश के उलमा तकरीर व शोहरा अपने कलाम पेश करेंगे। इस संबंध में नासिर कुरैशी ने बताया कि दोपहर 2:38 मिनट पर आला हजरत के कुल शरीफ के साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन होगा। 

उर्स में शामिल होने आए अमेरिका, यूके, तुर्की, मलयेशिया, दुबई, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका व श्रीलंका के लोगों ने काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी के हाथ पर बैत ली। काजी-ए-हिंदुस्तान ने उनके लिए दुआ की और दरगाह पर रात भर गुल पोशी की। जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान ने बताया कि दरगाह और जमीयतुर्रजा में जायरीन के लिए लंगर रात दिन जारी है। 

उर्स में शिरकत करने उमड़े जायरीन

आला हजरत का उर्स शुक्रवार को पूरे शबाब पर रहा। इसमें शिरकत करने आए जायरीन का हुजूम शहर में उमड़ता रहा। दरगाह की गलियों से लेकर उर्स स्थल तक और पुराने शहर की तमाम मस्जिदें जुमे की नमाज में भरी रहीं। शनिवार को लाखों जायरीन आने का अनुमान है। एक तरफ जहां कार्यक्रमों में भीड़ दिखती रहीं, वहीं दरगाह पर हाजिरी लगाने वाला का तांता लगा रहा। लोग नियाज नजर कर दुआएं करते नजर आए। दरगाह और उर्स स्थल के बाजारों में भी जायरीन खरीदारी करते दिखे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button