रेल इंजन से डीजल चुराने का वीडियो वायरल, टिसुआ और बिशारतगंज दोनों स्टेशन पर सक्रिय गिरोह

बरेली। रेलवे सुरक्षा प्रणाली को धता बताते हुए चोरों ने टिसुआ रेलवे स्टेशन पर खड़े इंजन से डीजल चोरी कर लिया। वारदात का खुलासा तब हुआ जब चालक ने अगली ड्यूटी के दौरान तेल की मात्रा कम पाई और इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। इस बीच, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कैसे हुई वारदात
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने इंजन की टंकी का वाल्व खोलकर डीजल निकाला। यह पूरी वारदात रात के समय की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू की।
बिशारतगंज स्टेशन पर भी की गई कोशिश
इसी तरह मंगलवार तड़के करीब चार बजे चोरों ने बिशारतगंज स्टेशन पर खड़े इंजन से तेल चोरी की कोशिश की। हालांकि रेलवे स्टाफ की सतर्कता से वारदात टल गई। जैसे ही स्टाफ ने संदिग्धों की हलचल देखी, शोर मचा दिया गया और चोर मौके से भाग निकले।
एक ही गिरोह पर शक
बरेली जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय संदिग्ध गिरोहों पर नजर रखी जा रही है। शुरुआती जांच में दोनों वारदातों के पीछे एक ही गिरोह होने की आशंका जताई जा रही है।






