No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

बरेली में साइबर ठगों का तांडव: पेंशनर के 25 लाख उड़ाए, कई और वारदातें उजागर

No Slide Found In Slider.

बरेली। साइबर ठगों ने एक बार फिर शहर में बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। डिफेंस कॉलोनी के पेंशनर से लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराने के नाम पर ओटीपी लेकर 25 लाख रुपये उड़ा दिए। इसी तरह बहेड़ी और किला थाना क्षेत्रों में भी महिलाओं और युवक से लाखों रुपये की साइबर ठगी की वारदातें सामने आई हैं। पुलिस ने सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट का झांसा, 25 लाख की साइबर ठगी

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी अनन्त कुमार को एक दिसंबर को अनिल शर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को अधिकारी बताकर कहा“आपका लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट नहीं है, ओटीपी बताएंगे तो कर दूंगा।”

पेंशनर उसके झांसे में आ गए और ओटीपी बता दिया। अगली सुबह जब पीएनबी वन ऐप खोला तो खाते से 25 लाख रुपये गायब मिले। लगातार कई ट्रांजेक्शन कर ठगों ने पूरी रकम साफ कर दी।

पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और ठग के नंबर की लोकेशन तलाश रही है।

 महिला ठग ने ‘निवेश में मुनाफा’ का झांसा देकर 5 लाख हड़पे

बहेड़ी के मोहल्ला जाजूनगर निवासी दिलीप कुमार को “राधिका” नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्त बनाया। उसे OSCL ट्रेडिंग नामक लिंक भेजकर कहा कि इसमें निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

21 से 25 सितंबर तक दिलीप ने 8 बार में 5 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब मुनाफा नहीं मिला और राधिका संपर्क से गायब हो गई, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बहेड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 फर्जी UPI बनाकर 6 लाख रुपये निकाल लिए

बहेड़ी के मठ कमलानयनपुर निवासी निर्मला गंगवार के खाते से फर्जी UPI बनाकर 6 लाख रुपये निकाल लिए गए। 13 सितंबर को उनके मोबाइल पर लगातार मैसेज आते रहे, बैंक में जानकारी देने के बाद भी ठग खाते से रकम निकालने में सफल रहे। साइबर क्राइम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्रेडिट कार्ड से 65 हजार उड़ाए

किला थाना क्षेत्र के खन्नू मोहल्ला निवासी रेखा रानी, अध्यक्ष जीवन रेखा हीमोफीलिया सोसायटी, के क्रेडिट कार्ड से 65 हजार रुपये गायब हो गए। उन्हें पता भी नहीं चला कि रकम कब और कैसे निकली। किला पुलिस मामले की जांच कर रही है और दावा किया है कि जल्द ठगों तक पहुंच बनाई जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button