No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

हाईवे प्रोजेक्ट पर एनएचएआई सख्त, बारिश से पहले सड़कें बनें दुरुस्त, अधिकारियों को चेतावनी

No Slide Found In Slider.

बरेली। बरसात से पहले हाईवे निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश देते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सदस्य (प्रशासन) विशाल चौहान ने मंडल के चारों जिलों की परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा, और सभी कार्य वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले हर हाल में पूर्ण किए जाएं।

रिंग रोड और बरेली-पीलीभीत हाईवे पर फंसे पेड़ बने अवरोध

एनएचएआई सदस्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिंग रोड निर्माण, बरेली–पीलीभीत–सितारगंज हाईवे और बरेली–बदायूं–कासगंज हाईवे की प्रगति तेज की जाए। परियोजना निदेशक नवरत्न ने जानकारी दी कि रिंग रोड परियोजना की 80% भूमि पर अभी तक कब्जा नहीं मिल पाया है, जिसके कारण कार्य प्रभावित है।

पीलीभीत के डीएम को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि बरेली–पीलीभीत मार्ग पर अब भी बड़ी संख्या में खड़े पेड़ों को शीघ्र हटाया जाए, क्योंकि ये निर्माण कार्य में प्रमुख बाधा बने हुए हैं।

स्ट्रीट लाइटें खराब, डीएम को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

सदस्य चौहान ने कहा कि हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें न लगने या खराब होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां लाइटें नहीं लगी हैं, उन्हें तुरंत लगवाया जाए और जहां खराब हैं, उन्हें ठीक कराया जाए।
इसके साथ ही, जहां सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां भूमि के म्यूटेशन कार्य को तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए गए ताकि सड़क विधिवत हस्तांतरित हो सके।

सप्ताह में एक बार होगी प्रगति समीक्षा

सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर सप्ताह एक बार परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें, ताकि लंबित कार्यों की स्थिति स्पष्ट बनी रहे और समय पर सुधार संभव हो सके।

बैठक में रहे ये अधिकारी मौजूद

बैठक में मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी,
बरेली डीएम अविनाश सिंह,
पीलीभीत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह,
बदायूं डीएम अवनीश राय,
शाहजहांपुर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह,
एनएचएआई बरेली के परियोजना निदेशक नवरत्न
और एनएचएआई बदायूं के परियोजना निदेशक उत्कर्ष शुक्ला मौजूद रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button