दूसरे निकाह का विरोध करने पर पत्नी को कमरे में बंद कर पीटा, जानलेवा हमला

बरेली। सिरौली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति और ससुराल पक्ष पर जानलेवा हमला, मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पति के दूसरे निकाह का विरोध करने पर उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर थाना अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छह वर्ष पहले हुआ था निकाह, पति करता था मारपीट
पीड़िता के अनुसार, उसका निकाह छः वर्ष पूर्व कौआ टोला निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही पति अक्सर उससे मारपीट करता था, जिस संबंध में उसने पहले भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मगर पति के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।
14 नवंबर को किया दूसरा निकाह, विरोध करने गई तो कमरे में बंद कर पीटा
महिला ने बताया कि उसे जानकारी मिली कि उसके पति ने 14 नवंबर 2025 को सिरौली क्षेत्र की एक महिला से दूसरा निकाह कर लिया है। जब वह विरोध करने के लिए ससुराल पहुंची तो वहां मौजूद पति, जेठानी, जेठान, ससुर और सास भूरी ने मिलकर उसे पकड़ लिया, कमरे में बंद किया और बेरहमी से पिटाई की। बाद में उसे घर से भगा दिया गया।
किलो का बाट फेंककर जान से मारने की कोशिश बहन को भी दी धमकी
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति ने उस पर किलो का बाट फेंककर जान से मारने की कोशिश की, मगर वह बाल-बाल बच गई। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे और उसकी बहन को गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
महिला ने एसएसपी बरेली को दिए प्रार्थनापत्र में पूरे मामले की विस्तृत शिकायत करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद थाना अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की कानूनी धाराओं के तहत जांच कर रही है।






