No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

डेंगू-मलेरिया के काफी कम केस मिलने से राहत में स्वास्थ्य विभाग

No Slide Found In Slider.

बरेली। इस बार डेंगू और मलेरिया के मामलों में आई उल्लेखनीय कमी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार मरीजों की संख्या बहुत कम रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की टीमों का मनोबल भी बढ़ा है, जो बीते कई महीनों से गांव-गांव जाकर दवा का छिड़काव, सर्वे और जनजागरूकता अभियान चला रही थीं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विश्राम सिंह ने बताया कि इस वर्ष विभाग ने डेंगू और मलेरिया को रोकने के लिए रणनीति प्रहले से ही तैयार कर ली थी। पिछले वर्षों में जिन इलाकों को डेंगू और मलेरिया के हाटस्पाट के रूप में चिह्नित किया गया था, वहां विशेष सतर्कता बरती गई। उन 123 गांवों में स्वास्थ्यकर्मियों की टीमों ने लार्वा नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव किया। सीएमओ ने बताया कि इस साल अब तक 37 केस मिले हैं। जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 98 और उससे पहले करीब एक हजार केस मिले थे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्कूलों, ग्राम सभाओं और नगर क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाए गए ताकि लोग अपने आस-पास साफ-सफाई रखें और पानी जमा न होने दें। सीएमओ डा. विश्राम सिंह ने बताया कि इस बार डेंगू और मलेरिया के मरीजों की काफी कम रही है। विभाग लगातार लोगों में जागरूकता फैला रहा है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button