मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया
हिंदू युवा वाहिनी भारत व राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ ने केक काटकर दी शुभकामनाएं

बरेली। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर हिंदू युवा वाहिनी भारत और राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के किसान हितैषी फैसले, विशेषकर सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने की योजना को लेकर उनका आभार भी व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम नवादा वृहम्नान स्थित कुंवर फार्म हाउस पर आयोजित हुआ, जिसकी मेजबानी राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने की। जन्मदिन का उत्सव केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। संचालन हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिला अध्यक्ष अजय पटेल ने किया।
इस मौके पर इंद्रपाल, जसवीर सिंह, लाला राम, मुन्ना लाल, बेंचे लाल, तेजपाल, नौबत सिंह, कालीचरण, राजीव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में किसानों के लिए सिंचाई हेतु फ्री बिजली देने की घोषणा की है, जिससे प्रदेश भर में किसानों में खुशी की लहर है।
इसी निर्णय को लेकर गांव स्तर पर भी समर्थकों ने उनके जन्मदिन को जनआशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया।