300 तोतों की तस्करी का पर्दाफाश: बरेली में STF और वन विभाग ने दो आरोपित दबोचे

बरेली। वन विभाग और STF की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी रामपुर के रहने वाले हैं, जो विभिन्न जिलों से पकड़े गए तोतों को दिल्ली में सप्लाई करने की कोशिश कर रहे थे। टीम ने कार से चार बड़े पिंजरों में भरे 300 तोते बरामद किए। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
सूचना पर तीन ओर से घेराबंदी
मुखबिर से रात में वन विभाग को जानकारी मिली कि वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त गिरोह बरेली होकर दिल्ली जाने की फिराक में है। जानकारी मिलते ही DFO दीक्षा भंडारी ने तुरंत तीन टीमों, विनायक अस्पताल, कुतुबखाना, सीबीगंज पर चेकिंग के लिए लगा दीं।
इसी दौरान इस्लामिया मार्केट के पास संदिग्ध हुंडई औरा कार दिखाई दी। STF और वन विभाग ने पीछा शुरू किया तो तस्करों ने रफ्तार बढ़ाकर सीबीगंज की ओर भागने की कोशिश की। उधर से सीबीगंज टीम पहले से तैनात थी। दोनों तरफ से घिरने पर तस्कर आगे किला पुल पर पकड़ लिए गए।
चार पिंजरों में 300 तोते बरामद
गाड़ी की तलाशी ली गई तो चार बड़े पिंजरों में भरे 300 जीवित तोते, एक कार, दो मोबाइल और 830 रुपये नकद मिले। पकड़े गए तस्करों के नाम, अर्सलान खान पुत्र शाकिर, निवासी बरेली गेट, रामपुर, शाकिब पुत्र शानू, निवासी बिलासपुर गेट, रामपुर, दोनों रामपुर के पांच कवर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
दिल्ली में करते थे अवैध बिक्री
पूछताछ में तस्करों ने कबूला कि वे अलग-अलग जिलों से तोते पकड़कर इन्हें शहर में अलग-अलग जगह रखते हैं और फिर पिंजरों में दिल्ली ले जाकर बेचते हैं। वन विभाग ने इनके नेटवर्क और सप्लाई रूट की जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने की पूछताछ
मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंह और DFO दीक्षा भंडारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपितों से पूछताछ की। विभाग का मानना है कि यह संगठित रैकेट है, जिसके अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस सफल ऑपरेशन में STF के निरीक्षक प्रमाद कुमार वर्मा, वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी, हरेंद्र गंगवार, रमाकांत सक्सेना, ओमवीर सिंह, चिंतामणि शर्मा, शुभम सिंह, शिवम जौहरी, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।
अधिकारी का बयान
“वन्य जीवों की तस्करी की सूचना मिलते ही रात में तीन टीमें लगाकर छानबीन कराई गई। किला पुल से 300 तोतों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। रैकेट में शामिल अन्य लोगों की जांच जारी है।”DFO दीक्षा भंडारी





