पहले गालियां, फिर पथराव और आखिर में चली गोली

बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर चौक ख्वाजा कुतुब इलाके में गुरुवार दोपहर कूड़ा फेंकने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली-गलौज और पथराव शुरू हो गया। इसी बीच भाजपा नेता के भाई ने सर्राफा व्यापारी पर गोली चला दी, जो उसके दोस्त के हाथ में जा लगी। गोली लगते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तमंचे से की फायरिंग
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी पहले गालीगलौज करता है, फिर तमंचा लहराता हुआ हवाई फायरिंग करता है। इसके बाद वह दोबारा तमंचा लोड कर पीड़ित के घर की ओर भागता है और सीधा फायर करता है, जिससे व्यापारी का दोस्त घायल हो जाता है।
क्या है पूरा मामल
ख्वाजा कुतुब निवासी सर्राफा कारोबारी रजत रस्तोगी ने बताया कि उनके पड़ोसी संजय उर्फ बबी रस्तोगी से कूड़ा फेंकने को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी।
वह अपने दोस्त राजीव रस्तोगी उर्फ चुन्नू के साथ खड़ा था, तभी संजय उर्फ बबी, अरुण, अंशु और सुरेन्द्र वहां पहुंचे और गालियां देने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान संजय की बेटी ने छत से ईंट-पत्थर फेंके, जबकि संजय ने तमंचा निकालकर सीने पर फायर किया, लेकिन गोली उनके दोस्त राजीव के हाथ में जा धंसी।
इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रथम आशुतोष शिवम, कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडे और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची।
कुछ देर बाद एसपी सिटी मानुष पारीक भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।





