मास्क लगाकर पहुंचे DM, जिला अस्पताल की खुली पोल
पर्चा बनवाने की लाइन में खड़े हुए, मरीजों से पूछा हाल, अव्यवस्थाओं पर जताई सख्त नाराज़गी

बरेली। शिकायतों से नाराज़ बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मंगलवार को उस वक्त सभी को चौंका दिया जब वे मास्क लगाकर आम आदमी की तरह महाराणा प्रताप जिला अस्पताल पहुंच गए। DM ने न तो अधिकारियों को सूचना दी, न ही किसी सुरक्षा घेरे के साथ पहुंचे — सीधे पर्चा काउंटर पर जाकर खुद पर्चा बनवाया और मरीजों की लाइन में लगकर हालचाल जाना।
DM की पहचान नहीं होने दी गई जाहिर
मास्क और साधारण कपड़ों में पहुंचे DM को शुरुआत में कोई पहचान नहीं सका। उन्होंने वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल की सेवाओं को लेकर बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।
क्या-क्या देखा DM ने?
पर्चा काउंटर पर अव्यवस्था,मरीजों की लंबी लाइनें,स्टाफ की लापरवाही,टोकन प्रक्रिया में देरी,शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होना
DM अविनाश सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि “सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले अधिकतर लोग गरीब और जरूरतमंद होते हैं, उन्हें राहत मिलनी चाहिए, परेशानी नहीं।”
कहाँ हुआ ये निरीक्षण?
यह औचक निरीक्षण कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप जिला अस्पताल में हुआ, जो बरेली का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है।
अब क्या होगा?
DM ने सीएमएस से रिपोर्ट तलब की है और लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।





