बरेली में बुलडोजर का अगला पड़ाव! ब्रह्मपुरा–दीवानखाना के अवैध बरातघर अब बीडीए के रडार पर

बरेली। शहर में बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की बुलडोजर कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। सूफीटोला इलाके में दो दिनों तक चली बड़ी कार्रवाई के बाद अब बीडीए की निगाहें ब्रह्मपुरा और दीवानखाना में बने अवैध बरातघरों पर टिक गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मौलाना तौकीर रज़ा की पार्टी में सक्रिय रहे कुछ लोगों की संपत्तियों पर प्राधिकरण की विशेष निगरानी है। बीडीए अफसरों का कहना है कि ब्रह्मपुरा और दीवानखाना में बने दो बड़े बरातघरों को पहले ही अवैध निर्माण श्रेणी में चिह्नित किया जा चुका है।
मंगलवार को सूफीटोला में कार्रवाई शुरू होने से पहले ही इन दोनों स्थानों पर कार्रवाई की रूपरेखा तय कर ली गई थी। अब माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक बीडीए की टीम दोनों इलाकों में बुलडोजर लेकर पहुंच सकती है।
अधिकारियों के अनुसार, फील्ड रिपोर्ट और दस्तावेजी जांच पूरी होने के बाद किसी भी दिन कार्रवाई शुरू हो सकती है। बीडीए की इस संभावित कार्रवाई से दोनों इलाकों में हलचल तेज है और प्रभावित पक्षों में बेचैनी देखी जा रही है।
शहर में लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर जहां प्राधिकरण का दावा है कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे, वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है कि आने वाले दिनों में और भी कई स्थानों पर बुलडोजर की गूंज सुनाई दे सकती है।





