कन्हैया गुलाटी पर दो और धोखाधड़ी के मुकदमे, 20 लाख की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश

बरेली। साइबर ठगी के मामलों में पहले से ही आरोपों से घिरे कन्हैया गुलाटी पर पुलिस ने दो और मुकदमे दर्ज किए हैं। इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर लाखों रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराने के दोनों मामले साइबर सेल की जांच के बाद बारादरी थाने में दर्ज हुए हैं। पुलिस अब आरोपी के वित्तीय लेनदेन और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
पहला मामला, खुशबू एन्क्लेव निवासी से 8 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी
खुशबू एन्क्लेव निवासी मोहम्मद वासित मलिक ने शिकायत में बताया कि कन्हैया गुलाटी ने भरोसा जीतकर उनसे 8 लाख रुपये का आरटीजीएस करवा लिया।
निर्धारित समय पर पैसा वापस नहीं मिला तो आरोपी बहाने बनाता रहा।
पीड़ित ने साइबर सेल को आरटीजीएस के स्क्रीनशॉट, बैंक विवरण, मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्ड उपलब्ध कराए। जांच के बाद बारादरी पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला, पवन विहार निवासी से 12 लाख की ठगी का आरोप
पवन विहार कॉलोनी निवासी अमित कुमार ने आरोप लगाया कि कन्हैया गुलाटी ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर 12 लाख रुपये का आरटीजीएस कराकर रकम हड़प ली। पीड़ित ने ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल साइबर सेल को सौंपी। मामले की जांच के बाद बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।






