स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही अस्पताल व एक अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

शीशगढ़ः झोलाछाप और अपंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को शीशगढ़ कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान दो अपंजीकृत अस्पताल और एक अल्ट्रासाउंड केंद्र सील कर दिया गया। जिला नोडल अधिकारी एवं उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार ने टीम के साथ सबसे पहले मुहल्ला बहेड़ी अड्डे के पास संचालित रेशमा जच्चा-बच्चा केंद्र एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारा। यहां पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं दिखाया जा सका। अल्ट्रासाउंड केंद्र पर बिना चिकित्सक के जांच की जा रही थी। टीम ने तत्काल केंद्र को सील कर दिया। इसके बाद टीम ने बरेली बस अड्डे के पास आदेश क्लीनिक और एक अन्य जच्चा-बच्चा केंद्र पर छापा मारा। दोनों को सील कर दिया गया। डा. अमित कुमार ने कहा कि बिना पंजीकरण और बिना योग्य चिकित्सकों के चल रहे अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड केंद्रों कार्रवाई होगी।
दुनकाः शासन के निर्देश पर झोलाछाप और अपंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धनेटा-शीशगढ़ मार्ग पर इंडियन अस्पताल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालक कोई भी पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ डा. अमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर यह जांच की गई। मौके पर आवश्यक दस्तावेज न मिलने पर अस्पताल सील किया गया। कार्रवाई की खबर मिलते ही क्षेत्र के झोलाछाप अपने-अपने क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गए। टीम में अजीत कुमार, प्रेम गंगवार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।