जमीन के लालच में रिश्तों का कत्ल: सगे भाई पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला

बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र में जमीन के विवाद ने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। संपत्ति के लालच में सगा भाई ही भाई का दुश्मन बन बैठा। पीड़ित नितिन कुमार ने अपने बड़े भाई राजीव शर्मा पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने, पत्नी को घर से भगाने और संपत्ति हड़पने की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पेड़ काटने से शुरू हुआ विवाद
पीड़ित नितिन कुमार के अनुसार उसकी जमीन पर खड़े आम और नीम के पेड़ कुछ दिन पहले उसके भाई राजीव शर्मा ने जबरन कटवा दिए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से ही दोनों भाइयों के बीच तनाव बढ़ता चला गया।
पत्नी को घर से भगाने का आरोप
नितिन कुमार ने आरोप लगाया कि आरोपी भाई और उसकी पत्नी ने मिलकर उसकी पत्नी को घर से भगा दिया। संतान न होने का फायदा उठाकर आरोपी उसकी पूरी संपत्ति हड़पने की फिराक में है और लगातार मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहा है।
लाठी से हमला, पीड़ित हुआ बेहोश
घटना 13 दिसंबर 2025 की रात की बताई जा रही है। पीड़ित के अनुसार, रात करीब 3 से 9 बजे के बीच आरोपी राजीव शर्मा ने बिना किसी बातचीत के अचानक डंडे से हमला कर दिया। सिर और शरीर पर ताबड़तोड़ वार से नितिन कुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमले में उसके बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है।
मोहल्ले वालों ने बचाई जान
पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसकी जान बचाई। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
हत्या की आशंका
पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपी अपने ससुराल पक्ष की मदद से उसकी हत्या करवा सकता है। उसने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मुकदमा दर्ज
पीड़ित नितिन कुमार की तहरीर पर थाना नवाबगंज पुलिस ने आरोपी भाई राजीव शर्मा और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।






