No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

तौकीर के करीबी माफिया कॉलोनाइज़र आरिफ पर ताबड़तोड़ एक्शन…अवैध मार्केट और दो बड़े शोरूम पर चला बुलडोज़र

No Slide Found In Slider.

बरेली। 26 सितंबर के दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा के करीबी और कुख्यात कॉलोनाइज़र आरिफ पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे बीडीए ने पीलीभीत बाईपास रोड और जगतपुर क्षेत्र में उसकी दो बड़ी अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाकर बड़ा एक्शन किया। कार्रवाई शुरू होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।

बीडीए की ध्वस्तीकरण टीम जैसे ही अवैध निर्माण ढहाने पहुंची, उससे पहले सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव की अगुआई में पुलिस ने पूरे क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया था। किसी भी विरोध या अराजकता की आशंका के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया। स्थानीय लोग दूर खड़े होकर बुलडोज़र कार्रवाई को देखते रहे।

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने बताया कि आरिफ ने जगतपुर में बनी पूरी मार्केट और पीलीभीत बाईपास पर तैयार किए गए दो बड़े शोरूम का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया था। इन परिसरों में जिम, होम डेकोर सेंटर और करीब दर्जनभर दुकानों का संचालन चल रहा था। जांच में निर्माण अवैध पाए जाने पर बीडीए ने 11 अक्टूबर को दोनों परिसरों को पहले ही सील कर दिया था। शनिवार को बीडीए की टीम ने 15 दुकानों और दो विशाल शोरूम पर ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। जेसीबी की एक-एक वार से पीछे वाले हिस्से की दीवारें ढहनी शुरू हो गईं।

आरिफ  के खिलाफ पहले भी हो चुकी है कार्यवाही 

आरिफ पर यह पहला एक्शन नहीं है। इससे पहले भी बीडीए उसकी कई अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कस चुका है।प्रशासन के अनुसार, आरिफ के अन्य बारातघरों की जांच पूरी हो चुकी है और अगले सप्ताह उन पर भी बुलडोज़र चलने की संभावना है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button