No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का ड्राइवर, कमर में अवैध पिस्टल और खामोश सिस्टम

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का ड्राइवर अवैध पिस्टल लगाकर खुलेआम घूमता नजर आया। उत्तरायणी मेले की रंग यात्रा के दौरान युवक की कमर में पिस्टल लगे होने की तस्वीर सामने आई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।बताया जा रहा है कि युवक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का ड्राइवर है, इसी वजह से मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई। लोग केवल आपस में चर्चा करते रहे, लेकिन कार्रवाई के लिए आगे नहीं आए।

धमकी के बाद मिला था शस्त्र लाइसेंस

जानकारी के मुताबिक हाल ही में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर पर हमला हुआ था। इसके बाद एक बड़े आपराधिक गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी भी दी थी। इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से पुलिस प्रशासन ने अधिकारी को सुरक्षा कर्मी और शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराया था। इसी कड़ी में उत्तरायणी मेले की रंग यात्रा में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। उनके साथ मौजूद ड्राइवर की कमर में बेल्ट होल्स्टर में पिस्टल लगी हुई थी, जिसे देखकर आसपास के लोग चौंक गए।

लाइसेंसी या अवैध? भ्रम में रहे लोग

मौके पर मौजूद लोगों के बीच इसे लेकर अलग-अलग चर्चाएं होती रहीं। कुछ का कहना था कि ड्राइवर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का लाइसेंसी पिस्टल लेकर चल रहा है, जबकि कुछ लोगों ने इसे अवैध हथियार बताया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि पिस्टल किसके नाम पर लाइसेंसी है या फिर अवैध है। सबसे अहम बात यह रही कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का ड्राइवर बताए जाने के कारण कोई भी व्यक्ति पुलिस में शिकायत दर्ज कराने आगे नहीं आया।

सार्वजनिक आयोजन में हथियार, सुरक्षा पर सवाल

उत्तरायणी मेले जैसी भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक यात्रा में किसी युवक का हथियार लेकर घूमना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अगर पिस्टल अवैध है तो यह सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है, और अगर लाइसेंसी भी है तो बिना अधिकृत अनुमति किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसे धारण करना भी नियमों के खिलाफ माना जाता है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button