जीआरपी थाने में विदाई पार्टी के दौरान चली गोली, इंस्पेक्टर और सिपाही घायल, चार पुलिसकर्मी निलंबित

बरेली। बरेली जंक्शन पर जीआरपी थाने में आयोजित विदाई पार्टी में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पिस्टल लोड-अनलोड करने के दौरान अचानक गोली चल गई। हादसे में इंस्पेक्टर परवेज अली और सिपाही छोटू घायल हो गए। दो दिनों तक पुलिसकर्मी इस घटना को दबाए रहे, लेकिन हवालात में बंद आरोपियों ने गुरुवार को मामला उजागर किया। इसके बाद आनन-फानन में इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
लोड-अनलोड के खेल में चली गोली
जीआरपी थाने के कई सिपाहियों और दरोगाओं का तबादला होने पर थाने में विदाई पार्टी रखी गई थी। इसी दौरान इंस्पेक्टर परवेज अली सिपाहियों को पिस्टल लोड-अनलोड करना सिखाने लगे। अचानक उनकी पिस्टल से चली गोली सिपाही छोटू के कान को छूकर निकल गई। घायल सिपाही को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
इंस्पेक्टर की नाक को छूकर निकली दूसरी गोली
घटना यहीं नहीं रुकी। पार्टी में मौजूद एक अन्य सिपाही ने पिस्टल संभालने का दावा किया और लोड-अनलोड करते समय उसके हाथ से गोली चल गई, जो इंस्पेक्टर परवेज अली की नाक को छूते हुए निकल गई। गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई।
दो दिन तक दबा रहे मामला, आरोपियों से हुआ खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन मामले को दबाने का प्रयास किया गया। मंगलवार को जीआरपी हवालात में बंद तीन आरोपियों ने बाहर आकर पूरी घटना का खुलासा किया। गुरुवार को मामला सार्वजनिक होते ही जीआरपी महकमे में हड़कंप मच गया।
चार पुलिसकर्मी निलंबित, जांच सौंपी गई
घटना की गंभीरता देखते हुए जीआरपी मुरादाबाद अनुभाग के कार्यवाहक एसपी रोहित मिश्रा ने इंस्पेक्टर परवेज अली, सिपाही छोटू, मनोज और मोनू को तत्काल निलंबित कर दिया। मामले की जांच गाजियाबाद के सीओ जीआरपी को सौंपी गई है।