No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

शेरगढ़ में सनसनी: पति ने पत्नी की जान ली, शव जलाने की साजिश

No Slide Found In Slider.

बरेली। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मवई काजियान में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। मृतका की बहन आसिफा ने एसएसपी बरेली को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी बड़ी बहन परवीन जहां की हत्या उसके पति ने गला दबाकर कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी पक्ष पर चोरी-छिपे अंतिम संस्कार कराने का भी आरोप लगाया गया है।

हत्या का आरोप पति पर

आसिफा ने बताया कि 21 अगस्त की शाम करीब 7 बजे उसकी बहन परवीन जहां को उसके पति नूरे हसन पुत्र शमशाद उर्फ नन्ने ने दूसरी शादी करने की नीयत से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

रात करीब 10 बजे जब वह अपने पति कमाल हसन के साथ बहन के घर पहुंची तो परवीन मृत अवस्था में मिली। शव की हालत देखकर हत्या की पुष्टि होती है— मृतका की आंखें बाहर निकली हुई थीं।

विरोध करने पर पीटा

आसिफा ने आरोप लगाया कि जब उसने नूरे हसन से हत्या का कारण पूछा तो आरोपी नूरे हसन, नवी हसन, जाकिर हसन पुत्रगण शमशाद उर्फ नन्ने और इरफान पुत्र इदरीश लाला ने उन्हें गालियां दीं और लाठी-डंडों से पीट दिया। इस दौरान वह और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गए।

जबरन अंतिम संस्कार का आरोप

पीड़िता का कहना है कि आरोपी पक्ष चोरी-छिपे परवीन जहां का अंतिम संस्कार करना चाहता था। लेकिन परिवार और ग्रामीणों के विरोध के चलते मामला उजागर हो गया।

एसएसपी से गुहार

आसिफा ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना को लेकर गांव और मृतका के परिवार में भारी आक्रोश व्याप्त है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button