बस्ती यूपी-डीएम-आशुतोष निरंजन ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बस्ती यूपी
डीएम-आशुतोष निरंजन ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बस्ती-कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए लोगों में जन जागरूकता पैदा करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वाहन के द्वारा लोगों को बचाव के तरीके बताए जाएंगे। साथ ही यह भी जानकारी दी जाएगी की लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने के लिए कंट्रोल रूम के मोबाइल नं० 05542- 287774 पर सूचित करेंगे
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक आदमी से दूसरे आदमी ने फैलता है- इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक दूरी बना कर रहे-मास्क-गमछा -अंगोछा-रुमाल-तौलिया से अपने मुंह और नाक को ढके साथ ही नियमित रूप से अपने हाथ को धोता रहे
उन्होंने बताया कि यह वाहन पूरे जिले में जाएगा इसलिए इस का रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है वाहन को हरी झंडी दिखाते समय एनसीसी के जितेंद्र बहादुर सिंह सूर्य लाल तथा आपदा प्रबंधन के रंजीत रंजन भी उपस्थित रहे
संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी