No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

विजिलेंस का बड़ा धमाका, चनेहटा गांव में छापेमारी, आठ घरों में 26 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी

No Slide Found In Slider.

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनेहटा में बुधवार को विजिलेंस की टीम ने बिजली चोरी करने वालों की कमर तोड़ दी। टीम ने छापेमारी कर आठ घरों में 26 किलोवाट की चोरी पकड़ी। कहीं पोल पर अतिरिक्त केबल डालकर बिजली खींची जा रही थी तो कहीं मीटर बाइपास कर सप्लाई सीधे घरों में पहुंचाई जा रही थी। विजिलेंस की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया।

ऐसे पकड़ी गई चोरी

सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा के निर्देशन में प्रवर्तन दल द्वितीय प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अवर अभियंता सुजीत, आरक्षी उत्तरा कुमारी, अमित, विपिन कुमार और अर्जुन सिंह की टीम गांव में पहुंची।

गांव में मच गया हड़कंप

जैसे ही विजिलेंस टीम ने केबल जब्त की और कार्रवाई शुरू की, गांव में भगदड़ जैसे हालात बन गए। आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।

पहले भी हो चुकी कार्रवाई

विजिलेंस टीम ने हाल ही में फरीदपुर में बड़ी कार्रवाई की थी। वहां विद्युत विभाग के टीजी-टू कर्मी सलीम शाह और उसके दो बेटों के घर से चोरी की बिजली से चलते ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर पकड़ा गया था। इस प्रकरण में विभाग ने कर्मी को निलंबित कर दिया था।

सीओ विजिलेंस का बयान

“गांव चनेहटा में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में आठ घरों में 26 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई है। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।”

–मीनाक्षी शर्मा, सीओ विजिलेंस

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button