बरेली :-हजियापुर का झोलाछाप के बाद अब रामनगर ब्लॉक में शाहबाजपुर सपल्ली गांव का 20 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से विभाग में खलबली मच गई।
Bareilly news update

Live Bharat TV:- उत्तर प्रदेश के जनपद मुख्यालय बरेली के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। सुभाषनगर में पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद यहां के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। 14 दिन क्वारंटीन में रहने के बाद यहां मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। इसके बाद बरेली को कोरोना फ्री माना जाने लगा था। हजियापुर और रामनगर ब्लॉक में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बरेली फिर से रेड जोन में चला गया। हजियापुर को प्रशासन ने पहले ही सील कर दिया है अब रामनगर ब्लॉक के गांव को भी सील करने की तैयारी की जा रही है।
मंगलवार को आंवला थाना क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक में शाहबाजपुर सपल्ली गांव का 20 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से विभाग में खलबली मच गई। एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की है। बताते हैं कि युवक मुंबई से ट्रक में सवार होकर आया था। प्रशासन अब उस इलाके को सील करने की तैयारी कर रहा है जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है।
हजियापुर का झोलाछाप मिला कोरोना पॉजिटिव
सोमवार को हजियापुर का युवक कोरोना पाजीटिव निकला। हृदयरोग से पीड़ित युवक का निजी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है और दो दिन पहले उसका सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया है और सभी का सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है।
कोविड-19 का नया मरीज सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है। हजियापुर में रहने वाला 35 वर्ष का युवक पहले डाट्स सेंटर चलाता था। उसने शहर के दो निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्यकर्मी का काम किया है। कई दिन से उसकी तबियत खराब है और बीते 25 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर आननफानन परिवार 300 बेड अस्पताल ले गया था। वहां पहले तो उसे क्वारंटीन किया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। युवक को डायबिटिज है और हृदयरोग से पीड़ित है।
बरेली ब्यूरो रिपोर्ट
लाइव भारत टीवी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड