रक्तदान कर पेश की सेवा की मिसाल: नाथ नगरी ट्रस्ट के शिविर में जुटे 75 लोग, 40 यूनिट रक्त संग्रहित

बरेली। विश्वकर्मा पूजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजि.) ने एक सराहनीय पहल करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बुधवार को रामपुर गार्डन स्थित आनंद आश्रम (35 एच-4) के निकट आयोजित हुआ, जिसमें 75 लोगों ने भाग लिया और कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
विधायक संजीव अग्रवाल ने किया शिविर का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा: “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। ऐसे शिविर समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”
हर माह लगेगा रक्तदान शिविर: संस्था का संकल्प
संस्था के संस्थापक/सचिव रामाशीष (आशीष यादव) ने बताया कि रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं। लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।संस्था के अध्यक्ष अनूप किशोर शर्मा ने कहा कि गंभीर रोगियों को समय पर रक्त मिल सके, इसके लिए ट्रस्ट निरंतर सक्रिय है।
संस्थापक सदस्य बृजेश तिवारी ने कहा:
“रक्त का कोई विकल्प नहीं है। नियमित रक्तदान करने से न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि स्वयं रक्तदाता भी कई बीमारियों से सुरक्षित रहता है।”
महिलाओं की भागीदारी और युवा शक्ति का जोश
महिला विंग प्रभारी दीप्ति पांडे ने बताया कि संस्था ने अब से हर महीने एक रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया है, ताकि बरेली में किसी को रक्त की कमी के कारण जान न गंवानी पड़े। शिविर में माधुरी कश्यप, ऋषभ, आभा श्री, चित्रा पाठक, श्रेष्ठ गोयल, आदित्य शुक्ला और मयंक अग्रवाल जैसे कई युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। उनका कहना था कि:“एक स्वस्थ व्यक्ति को साल में 3–4 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”
ब्लड बैंक की टीम का सराहनीय योगदान
शिविर की सफलता में श्रीराम मूर्ति स्मारक ब्लड बैंक की टीम ने अहम भूमिका निभाई। उनकी तकनीकी सहायता और समर्पण से ही शिविर को प्रभावशाली रूप दिया जा सका।
इस मौके पर शिवम वर्मा, निवास यादव, अनुग्रह शर्मा, माधुरी, मनोज यादव, अंकुश यादव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।