ड्यूटी से लौट रहे तहसील कर्मी की सड़क हादसे में जान गई

बरेली। बदायूं थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में गुन्नौर तहसील के वरिष्ठ सहायक 50 वर्षीय नरेश पाल सिंह की मौत हो गई। नरेश पाल बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सड़क पार करते वक्त तेज़ रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे में गंभीर रूप से घायल नरेश पाल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक के बेटे अक्षित ने बताया कि उनके पिता रोज़ की तरह मंगलवार को ड्यूटी खत्म कर गुन्नौर से घर लौट रहे थे। लेकिन सड़क पार करते समय हादसा हो गया। पिता की मौत की खबर सुनते ही मां सीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस ने किया पंचनामा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। नरेश पाल अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।