ब्रेकिंग न्यूज़:- बरेली के थाना विथरी चैनपुर मे चौकी राम गंगानगर से 200 मीटर दूरी पर मिले गाय के अवशेष
Live Bharat TV update

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुख्यालय बरेली से जहां थाना विथरी चैनपुर के राम गंगा नगर चौकी क्षेत्र में दो गायों के अवशेष मिले मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा हुई वहीं लोगों का कहना है इससे पहले भी पूर्व में ऐसी घटनाएं घटित हुई है घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के लोग एवं कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उन्होंने कड़ा रोष जाहिर किया है और उन्होंने कहा कि योगी सरकार के सख्त होने के बावजूद गौ तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं कहीं ना कहीं शंका की सुई पुलिस को सम्मिलित होने का इशारा कर रही है इससे पूर्व में भी कई एसआई व कांस्टेबल की जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कर रहे थे अभी कुछ दिन पहले दरोगा संजय त्यागी के रिश्वत लेने के मामले में एसपी सिटी ने इसकी जांच की थी उसके बाद बिहारीपुर गांव में हत्या के आरोप कुछ आरोप संजय त्यागी पर भी रिश्वत लेने के पीड़ित परिवार ने लगाये थे लेकिन पुलिस ने अभी तक दरोगा संजय त्यागी पर कोई कड़ा एक्शन नहीं लिय लॉग डॉन की स्थिति में योगी सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां नहीं लग रही गौ तस्करी पर रोक
ब्यूरो रिपोर्ट
live Bharat TV बरेली
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड





