Breaking Newsखेल

नवाबगंज टी- 20 प्रीमियर क्रिकेट लीग का हुआ जोरदार आगाज*

विधायक केसर सिंह गंगवार ने फीता काटकर किया उद्घाटन*

नवाबगंज न्यूज़

नवाबगंज जेपीएन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर आज से नवाबगंज टी- 20 प्रीमियर क्रिकेट लीग का जोरदार तरीके से आगाज हो गया। क्षेत्रीय विधायक केसर सिंह गंगवार ने फीता काटकर लिक का उद्घाटन किया, विधायक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेल खेलने की अपील की। इस मौके पर आयोजन समिति के सलाहकार पूर्व चेयरमैन राजेंद्र कुमार शुक्ला और मुन्ना पांडे और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अखिलेश गंगवार, आयोजन समिति की संयोजक निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य नीरू सागर अध्यक्ष युवा भाजपा नेता सूरज पाठक उपाध्यक्ष रूपनारायण गंगवार सचिव पत्रकार रियाज अंसारी कोषाध्यक्ष विजय दिवाकर आदि ने विधायक केसर सिंह गंगवार आयोजन समिति के सलाहकार राजेंद्र कुमार शुक्ला अखिलेश गंगवार सभासद संतोष गुप्ता बार एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र गंगवार पूर्व सभासद मथुरा प्रसाद आदि का शाल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
लिक आज का उद्घाटन मैच विश्वनाथ क्रिकेट एकेडमी सितारगंज और हाजी क्रिकेट क्लब नवाबगंज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सितारगंज की टीम ने पंकज के 49 निर्भय के 44 और कप्तान अमरनाथ की 33 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाजी क्रिकेट क्लब नवाबगंज की टीम 166 रन ही बना सकी। नवाबगंज की ओर से अमान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 66 रन बनाए। मैच की अंपायरिंग रोजल मौर्य और जैनुल अंसारी ने, कमेंट्री सहवाज टेलर ने स्कोरिंग समीर ने की। सितारगंज के कप्तान अमरनाथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

रिपोर्ट विवेक एम

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button