No Slide Found In Slider.
our teamउत्तरप्रदेशराज्य

LIVE BHARATTV:- बरेली थाना बिथरी चैनपुर में थाना दिवस में पहुंचे कमिश्नर रणवीर प्रसाद

No Slide Found In Slider.

थाना बिथरी चैनपुर में थाना दिवस में पहुंचे कमिश्नर रणवीर प्रसाद
सुनी जनता की समस्याएं आज दोपहर थाना दिवस में कमिश्नर रणवीर प्रसाद पहुंचे उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निस्तारण का आदेश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिया जिसमें एक केस सुभाष नगर थाने पुलिस का था जिसमें पीड़िता का कहना था की सुभाष नगर पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है उल्टे उसके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है जिस पर कमिश्नर ने एसएसपी बरेली को फोन लगाकर अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया एवं पीड़िता के बयान और विवेचना दोबारा कराने की अपेक्षा की दूसरा मामला राजस्व विभाग उडला जागीर आया जिसमें मौके पर मौजूद कानूनगो एवं लेखपाल को उक्त मामले का संज्ञान लेकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए इसी के साथ थाना पुलिस एवं राजस्व टीम को बेहतरीन काम करने के लिए शाबाशी भी दी । थाना दिवस में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह लेखपाल अदनान रशीद लेखपाल राजीव सक्सेना कानूनगो राकेश सक्सेना , विमलेश शर्मा उपस्थित रहे

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button