बिथरी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार –तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

बरेली। बिथरी चैनपुर पुलिस ने बाइक चोरों के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें से दो नरियावल बाजार और एक फरीदपुर के रामलीला मैदान से चोरी की गई थीं।
कैसे हुआ खुलासा?
रविवार दोपहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध युवक चोरी की बाइक लेकर मेहतरपुर करोड़ गांव से नहर मार्ग होते हुए कुआं टांडा की ओर जा रहे हैं। सूचना पर थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और आरोपियों को मेहतरपुर करोड़ के पास दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
वीरपाल सागर निवासी खजुरिया सम्पत, थाना भुता, कासिव निवासी भोजपुर, थाना बिथरी चैनपुर, अमित निवासी खजुरिया सम्पत, थाना भुता, हनी सिंह उर्फ योगेश निवासी सहजनपुर हेतराम, थाना भुता
बरामद मोटरसाइकिलें कहां से चोरी हुईं
क्रम चोरी की गई जगह चोरी की तारीख
नरियावल बाजार दिसंबर 2024, नरियावल बाजार जनवरी 2025, रामलीला मैदान, फरीदपुर अक्टूबर 2024
पुलिस का बयान
“चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।” इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला, थाना बिथरी चैनपुर